ऋषिकेश:ऋषिकेश-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर पीजी कॉलेज के गेट के सामने एक चलती कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई. वहीं चालक ने किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई और कार धूं-धूं कर जलने लगी. आग लगने की सूचना तत्काल फायर बिग्रेड को दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. वहीं कार में आग लगता देख कार चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं इस हादसे को देख आस-पास भीड़ जमा हो गई.