ऋषिकेश:शहर में नई पीढ़ी नशे के जाल में फंसती जा रही है. आलम यह है कि मासूम भी नशे के आदी होते जा रहे हैं. इस कारण यहां के स्थानीय लोगों ने त्रिवेणी घाट पुलिस चौकी पहुंचकर नशे के खिलाफ पुलिस को ज्ञापन सौंपा है.
शहर में अवैध नशे का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. तीर्थनगरी में कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर अवैध शराब के साथ अफीम, चरस, गांजा, स्मैक जैसे खतरनाक नशे का कारोबार भी किया जा रहा है. नशेड़ियों के खिलाफ यहां के स्थानीय लोगों ने त्रिवेणी घाट पुलिस चौकी को ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें:जहरीली शराब कांडः पुलिस की कई ठिकानों पर छापेमारी, काटे चालान
नशे का कारोबार इस कदर फैलता जा रहा है कि मासूमों का जीवन बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है. वहीं बच्चों में नशे की लत के कारण परिवारों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसपर पुलिस को ज्ञापन देने पहुंचे राजू शर्मा ने बताया कि चंद्रभागा क्षेत्र में कई लोग नशे का कारोबार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर 1 सप्ताह के अंदर पुलिस उन ठिकानों पर जाकर कार्रवाई नहीं करती है, तो बड़ी संख्या में स्थानीय लोग त्रिवेणी घाट चौकी के बाहर ही धरना प्रदर्शन कर आंदोलन करने को मजबूर होंगे.