ऋषिकेश: तीर्थ नगरी ने लोग लगातार कूड़े की समस्या से परेशान हैं, लेकिन अब जल्द ही इस समस्या से निजात मिलने वाली है. ऋषिकेश में नासूर बन चुका कूड़े का मैदान जल्द ही ऋषिकेश से बाहर होने वाला है. इसके लिए नगर निगम को 10 एकड़ भूमि मिल चुकी है. जल्द ही वैज्ञानिक तरीके से इस भूमि पर डंपिंग जोन बनाया जाएगा.
पिछले कई दशकों से तीर्थ नगरी ऋषिकेश के बीचों-बीच कई बीघे में कूड़े का मैदान बना हुआ है. जहां पर लाखों टन कूड़ा इकट्ठा है. शहर के बीचों-बीच बने इस कूड़ेदान की वजह से तीर्थ नगरी में रहने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कूड़ेदान को शिफ्ट करने के लिए कई बार प्रयास किए गए, लेकिन हर बार प्रयास विफल रहा. पहले नगर पालिका को इसे शिफ्ट करने के लिए लकड़ घाट के पास भूमि मिली थी, लेकिन भूमि गंगा नदी किनारे होने की वजह से इस पर रोक लगा दी गई थी.