उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

वीडियो कॉलिंग कर पत्नी को तीन तलाक देने की कही बात, पीड़िता ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार

ऋषिकेश ऋषिकेश के कुंआव गांव में एक पति ने साऊदी अरब में बैठकर वीडियो कॉल कर पत्नी को तीन तलाक देने की बात कही है. जिसके लेकर पीड़िता ने पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई है.

पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार.

By

Published : Jul 8, 2019, 6:24 PM IST

ऋषिकेश: तीन तलाक के खिलाफ केंद्र सरकार लगातार कड़े नियम बना रही है. लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जो तीन तलाक जैसे रूढ़िवादी परम्परा पर ही अड़े हुए हैं. ताजा मामला ऋषिकेश के कुंआव गांव का है जहां एक महिला को उसके पति ने साऊदी अरब में बैठकर इंटरनेट के जरिये तलाक देने की बात कही है. जिसके बाद पीड़ित महिला ने अब मोदी सरकार से इंसाफ की गुहार लगाई है.

पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार.

बता दें कि ऋषिकेश की एक महिला और उसके पिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इंसाफ की गुहार लगाई है. पीड़िता के परिजनों के मुताबिक महिला की शादी मेरठ के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ तीन साल पहले हुई थी. लेकिन ससुरालवालों ने महिला पर भूत का साया होने की बात कहकर उसको घर से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद शबाना को उसके पिता अपने साथ मायके ले आए.

पढ़ें:उत्तराखंडः मोदी सरकार का एक और झटका, 17 लाख परिवारों के खर्चे से पीछे खींचे हाथ

पीड़ित महिला का कहना है कि उसका पति अब साऊदी अरब में रहता है. कुछ दिनों से इंटरनेट के जरिए तलाक देने की बात भी कह रहा है. जबकि पीड़ित महिला का कहना है कि वह तलाक नहीं चाहती.

वहीं, पीड़िता के पिता ने कहा कि उसकी बेटी पर लगातार तीन तलाक का दबाव बनाया जा रहा है. सऊदी में बैठा उसका दामाद वीडियो कॉल के जरिए तलाक देने की बात कह रहा है. साथ ही कहा कि इससे पहले भी नवम्बर 2018 में पीएमओ को पत्र लिखा था. जोकि देहरादून भी फॉरवर्ड कर दिया गया था. लेकिन यहीं पर काम नहीं हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details