ऋषिकेश:ऑलवेदर रोड निर्माण के चलते पहाड़ी से लगातार मलबा नीचे गिर रहा है. जिसके चलते ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग आए दिन बाधित हो रहा है. आज सुबह भी करीब 7 बजे नरेंद्रनगर के कुमारखेड़ा में पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया था. जिस कारण तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा. जिसके बाद प्रशासन ने कड़ी मशक्कत कर मार्ग को दोबारा सुचारु किया.
बता दें कि ऑलवेदर रोड निर्माण के लिए पहाड़ को काटा जा रहा है. जिससे पहाड़ कमजोर हो रहे हैं. जिसके चलते हल्की बारिश में भी मलबा सड़क गिरने लगता है और राजमार्ग बाधित हो जाता है. वहीं, यात्रियों का कहना है कि पहाड़ी से लगातार मलबा नीचे गिर रहा है. जिसके चलते यहां सफर करना जोखिम भरा है.