उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी से गिरा मलबा, तीन घंटे तक रहा बाधित

नरेंद्रनगर के कुमारखेड़ा में पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुबह 7 बजे बंद हो गया था. जिस कारण तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा.

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी से गिरा मलबा.

By

Published : Jul 10, 2019, 1:45 PM IST

ऋषिकेश:ऑलवेदर रोड निर्माण के चलते पहाड़ी से लगातार मलबा नीचे गिर रहा है. जिसके चलते ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग आए दिन बाधित हो रहा है. आज सुबह भी करीब 7 बजे नरेंद्रनगर के कुमारखेड़ा में पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया था. जिस कारण तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा. जिसके बाद प्रशासन ने कड़ी मशक्कत कर मार्ग को दोबारा सुचारु किया.

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी से गिरा मलबा.

बता दें कि ऑलवेदर रोड निर्माण के लिए पहाड़ को काटा जा रहा है. जिससे पहाड़ कमजोर हो रहे हैं. जिसके चलते हल्की बारिश में भी मलबा सड़क गिरने लगता है और राजमार्ग बाधित हो जाता है. वहीं, यात्रियों का कहना है कि पहाड़ी से लगातार मलबा नीचे गिर रहा है. जिसके चलते यहां सफर करना जोखिम भरा है.

पढ़ें:सतपाल महाराज ने की केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से मुलाकात, 15 जलाशयों के लिए मांगी मदद

तहसीलदार दयाल सिंह का कहना है कि प्रशासन लगातार मुस्तैद है. मलबा गिरने की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से मलबा हटाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details