ऋषिकेश:जिले के लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में गंगा में अचानक पानी बढ़ जाने से कुछ विदेशी नागरिक सहित पांच लोग फंस गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पंहुची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को रेस्क्यू कर बाहर निकाला.
स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ विदेशी लोग गंगा किनारे बने टापू पर बैठकर गाना सुन रहे थे. अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ गया और वे टापू पर ही फंस गए. थानाध्यक्ष राकेंद्र कठैत को पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली की नीलकंठ मार्ग पर स्थित गोवा बीच पर अचानक पानी आ जाने से दो विदेशी नागरिकों सहित 5 लोग टापू पर फंस गए हैं.