ऋषिकेश:गुमानीवाला क्षेत्र में देर रात एक विशालकाय हाथी की धमक से लोगों में हड़कंप मच गया. जिसकी सूचना लोगों ने तत्काल वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा. वहीं रिहायशी इलाके में हाथी की दस्तक से लोग सहमे हुए हैं.
गौरतलब है कि देर रात एक विशालकाय हाथी मंसा देवी क्षेत्र होते हुए गुमानीवाला गली नंबर 10 में घुस आया. जिसे देख लोग अपने घरों में दुबक गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि हाथी आबादी वाले क्षेत्र में घुसकर सोने की कोशिश कर रहा था. जिसकी सूचना वन विभाग को तत्काल दी गई. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर हाथी को जंगल की ओर भगाया.