उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

टिहरी: अधर में लटका आईटीआई भवन का निर्माण कार्य - टिहरी में आईटीआई बिल्डिंग

टिहरी के थौलधार विकासखंड मुख्यालय में आईटीआई के भवन का निर्माण कार्य पिछले तीन सालों से अधर में लटका हुआ है. धन की कमी के कारण इस भवन का निर्माण कार्य आज भी पूरा नहीं हो सका है.

अधर में लटका आईटीआई भवन का निर्माण कार्य.

By

Published : Oct 23, 2019, 11:22 PM IST

टिहरी: थौलधार विकासखंड मुख्यालय में आईटीआई के भवन का निर्माण कार्य पिछले तीन सालों से रुका हुआ है. जबकि पांच साल पहले इस निर्माधीन भवन का 75 प्रतिशत काम पूरा हो गया था. वहीं, कुछ समय के लिए आईटीआई का संचालन विकासखंड थौलधार कार्यालय के एक कमरे में संचालित किया गया, फिर उसे भी बंद कर दिया गया.

अधर में लटका आईटीआई भवन का निर्माण कार्य.

जानकारी के मुताबिक थौलधार विकासखंड मुख्यालय में 11 साल पहले आईटीआई की स्वीकृति दी गई थी. जिसके तहत दो ट्रेडों का संचालन विकासखंड कार्यालय के दो कमरों में शुरू किया गया. कुछ समय बाद कण्डीसौड़ तहसील का गठन होने पर एक कमरा तहसील को दिया गया और आईटीआई एक कमरे में सिमट कर रह गई.

पढ़ें:उत्तराखंड की सड़कों से हटेंगे 10 साल पुराने कमर्शियल वाहन, 4 नवंबर को होगा फैसला

इसके बाद आईटीआई को लेकर छात्रों और स्थानीय लोगों की मांग पर तीन साल पहले करोड़ों रुपए की लागत से आईटीआई भवन का ढांचा खड़ा कर दिया गया. जिसका कार्य उत्तर प्रदेश निर्माण निगम द्वारा किया गया. उत्तरप्रदेश निर्माण निगम ने धन की कमी बताते हुए भवन को अधूरा छोड़ दिया. वहीं ढाई साल बीत जाने के बाद भी अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details