उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

तीर्थनगरी में शुरू हुई बसंतोत्सव की तैयारियां, 7 से 11 फरवरी तक किया जाएगा मेले का आयोजन - उत्तराखंड न्यूज

ऋषिकेश में हर बर्ष बसंतोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. यहां पर ऋषिकेश बसंतोत्सव समिति के द्वारा हर वर्ष 5 दिनों तक अलग-अलग तरह से बसंतोत्सव मनाया जाता है. जिसके लिए इस साल समिति ने मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं

बसंतोत्सव मेले की तैयारियों को लेकर बैठक.

By

Published : Feb 5, 2019, 4:59 AM IST

Updated : Feb 5, 2019, 2:15 PM IST

ऋषिकेशः तीर्थ नगरी ऋषिकेश में बसंतोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. ऋषिकेश में बसंतोत्सव 7 फरवरी से लेकर 11 फरवरी तक मनाया जाएगा. इन 5 दिनों में लोगों के लिए अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे,इस वर्ष लोक संस्कृति लोगों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहेगा.

बसंतोत्सव मेले की तैयारियां तेज.


ऋषिकेश में हर बर्ष बसंतोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. यहां पर ऋषिकेश बसंतोत्सव समिति के द्वारा हर वर्ष 5 दिनों तक अलग-अलग तरह से बसंतोत्सव मनाया जाता है. जिसके लिए इस साल समिति ने मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. ऋषिकेश में पौराणिक भरत जी के मंदिर प्रांगण में मेले का आयोजन किया जाता है. यहां लगने वाले मेले में लोगों के लिए अलग-अलग तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसी के साथ ही मेले में कई तरह की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं.

ऋषिकेश नगर निगम महापौर अनीता ममगाईं ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष बसंतोत्सव मेले में वरिष्ठ नागरिक दौड़ प्रतियोगिता,बेबी शो,लोक कवि सम्मेलन,बैडमिंटन प्रतियोगिता और दंगल प्रतियोगित जैसे कई तरह के आयोजन किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि बसंतोत्सव कार्यक्रम में इस वर्ष पहाड़ के लोगों के लिए पहाड़ी लोक संस्कृति के कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे.
Last Updated : Feb 5, 2019, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details