ऋषिकेश:अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश और अमेरिकी कंपनी इवोल्को के बीच में टेलीमेडिसिन तकनीकी को लेकर करार हुआ है. इसके बाद टेलीमेडिसिन की तकनीक अमेरिकन/भारतीय कंपनी इवोल्को से उपलब्ध कराई जाएगी. इसका लाभ प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में रहने वाले लोगों को घर बैठे मिल सकेगा. वहीं इस तकनीक से एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सकों से स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी ले सकेंगे.
यह भी पढ़ें:लाखों रुपए की ठगी करने वाली किट्टी संचालिका गिरफ्तार
एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रविकांत ने बताया कि इवोल्को कंपनी कैलिफोर्निया में स्थापित है. इसकी भारत में लखनऊ और बेंगलुरु में शाखाएं स्थापित हैं. कंपनी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित पेशेंट स्क्रीनिंग एंड टेलीमेडिसिन तकनीकि को विकसित करने का कार्य किया है.