उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

साइकिल से 43 देशों का सफर कर चुके इस शख्स ने फिर क्यों शुरू की नई यात्रा, जानें वजह - विश्व तिरंगा यात्रा

अभिषेक कुमार शर्मा ने बताया कि अभी तक वे विश्व तिरंगा यात्रा के तहत 43 देशों में लगभग 60 हजार किलोमीटर तक का सफर साइकिल से तय कर चुके हैं. अभिषेक ने बताया कि उनकी ये यात्रा 2014 में शुरू हुई थी. इस यात्रा का मकसद विश्व में बदलते मौसम, विश्व शांति और भारत की संस्कृति के प्रति लोगों को जागरुक करना है.

अभिषेक कुमार ने शुरू की बाइक यात्रा.

By

Published : Mar 15, 2019, 9:41 PM IST

ऋषिकेश:साइकिल से दुनिया भर के 43 देशों का सफर करने वाले अभिषेक कुमार परमार्थ निकेतन पंहुचे. तीर्थनगरी पहुंचे अभिषेक ने बताया कि वे लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरुक करने का काम कर रहे हैं. अभिषेक ने कहा कि इस काम के लिए वे पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं. जिससे वे ज्यादा से ज्यादा से मतदान करने की अपील कर रहे हैं.

अभिषेक कुमार ने शुरू की बाइक यात्रा.


परमार्थ निकेतन पहुंचे अभिषेक कुमार शर्मा ने बताया कि अभी तक वे विश्व तिरंगा यात्रा के तहत 43 देशों में लगभग 60 हजार किलोमीटर तक का सफर साइकिल से तय कर चुके हैं. अभिषेक ने बताया कि उनकी ये यात्रा 2014 में शुरू हुई थी. इस यात्रा का मकसद विश्व में बदलते मौसम, विश्व शांति और भारत की संस्कृति के प्रति लोगों को जागरूक करना है.

अभिषेक ने यह साइकिल यात्रा 2014 में स्वच्छ भारत मिशन से शुरू की थी. जिसके बाद वे भारत से यूरोप, नार्थ अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया तक जा पंहुचे. उन्होंने बताया कि भारत में लोकसभा चुनावों की तारीखों के एलान के बाद उन्हें न्यूजीलैंड में अपनी साइकिल यात्रा को स्थगित कर भारत वापस लौटना पड़ा. भारत वापस लौटकर अभिषेक बाइक से मतदाता जागरुकता यात्रा शुरू करने जा रहे हैं.

अभिषेक कुमार ने बताया कि इस यात्रा के जरिये वे युवाओं को वोट करने के लिए जागरुक करेंगे. युवाओं को संदेश देते हुये अभिषेक ने कहा कि नया भारत बनाने के लिये ऊर्जावान युवाओं की जरूरत है. ऐसे में हम सभी युवाओं की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम भारत को समृद्ध बनाने में सहयोग करें. वहीं, परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द ने कहा कि यह विश्व यात्रा भारत के लिए एक गौरव यात्रा है. इस यात्रा के जरिये पूरे विश्व के लोग भारत की संस्कृति के बारे में अधिक से अधिक जान सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details