रामनगर: प्रदेश में पुलिस और प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी हर्ष फायरिंग के मामलों पर रोक नहीं लग पा रही है. ताजा मामला रामनगर से सामने आया है. जहां शादी समारोह के कार्यक्रम में कुछ युवकों ने फायरिंग कर दी. शादी समारोह में हुई इस हर्ष फायरिंग में गोली सीधे एक बैंड वाले युवक को जा लगी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
शनिवार रात को काशीपुर मार्ग के कृष्णा गार्डन में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली से आई बारात जैसे ही लड़की वालों के गेट पर पहुंची तो वहां मौजूद पांच छह लोगों ने खुशी में हवाई फायरिंग कर दी. इस बीच गोली बरात में शामिल बैंड में लाइट पकड़ने वाले एक युवक हसनैन के पैर में लग गई. जिससे वह मौके पर ही जमीन पर गिर गया.
पढ़ें-काशीपुर में पुलिस के 'सारथी' रखेंगे संदिग्ध घटनाओं पर नजर
हसनैन को गोली लगने के बाद शादी में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया. इस बीच गोली चलाने वाला व्यक्ति मौके से भाग निकला. घायल युवक को उसके साथियों ने सयुंक्त चिकित्सालय में भर्ती करवाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया.