उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

रामनगर: शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग, एक युवक घायल - Ramnagar News

रामनगर में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग में एक युवक घायल हो गया. घटना के बाद से ही पुलिस हर्ष फायरिंग करने वालों की तलाश में जुट गई है.

harsh-firing-in-ramnagar-wedding-ceremony
रामनगर में हर्ष फायरिंग

By

Published : Dec 8, 2019, 4:58 PM IST

Updated : Dec 8, 2019, 5:18 PM IST

रामनगर: प्रदेश में पुलिस और प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी हर्ष फायरिंग के मामलों पर रोक नहीं लग पा रही है. ताजा मामला रामनगर से सामने आया है. जहां शादी समारोह के कार्यक्रम में कुछ युवकों ने फायरिंग कर दी. शादी समारोह में हुई इस हर्ष फायरिंग में गोली सीधे एक बैंड वाले युवक को जा लगी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग.

शनिवार रात को काशीपुर मार्ग के कृष्णा गार्डन में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली से आई बारात जैसे ही लड़की वालों के गेट पर पहुंची तो वहां मौजूद पांच छह लोगों ने खुशी में हवाई फायरिंग कर दी. इस बीच गोली बरात में शामिल बैंड में लाइट पकड़ने वाले एक युवक हसनैन के पैर में लग गई. जिससे वह मौके पर ही जमीन पर गिर गया.

पढ़ें-काशीपुर में पुलिस के 'सारथी' रखेंगे संदिग्ध घटनाओं पर नजर

हसनैन को गोली लगने के बाद शादी में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया. इस बीच गोली चलाने वाला व्यक्ति मौके से भाग निकला. घायल युवक को उसके साथियों ने सयुंक्त चिकित्सालय में भर्ती करवाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया.

पढ़ें-हरदा बोले- त्रिवेंद्र सिंह रावत को मान लिया गुरु, बताई ये बड़ी वजह

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल रवि सैनी पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने घायल युवक का बयान वीडियो रिकॉर्ड किया. फिलहा, पुलिस गोली चलाने वाले व्यक्ति की शिनाख्त करने में जुटी है.

हर्ष फायरिंग की घटना होते ही रामनगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. जहां से घायल कोउपचार के लिए भेजा गया. इस दौरान आरोपी युवक मौके से भागने कामयाब रहा. पुलिस आरोपी की तलाश की जा रही है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी,रामनगर

Last Updated : Dec 8, 2019, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details