रामनगर:कॉर्बेट नेशनल पार्क में घुमाने की बुकिंग के बदले चेन्नई के पर्यटकों को ठगने (Chennai tourists cheated) का मामला सामने आया है. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के दो पर्यटकों ने अपने ग्रुप के साथ कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने के लिए एडवांस बुकिंग कराई थी. कॉर्बेट पार्क की एडवांस बुकिंग (Corbett park advance booking) के लिए उन्होंने 37 हजार 500 रुपए भी ऑनलाइन पेमेंट कर दिए थे. ट्रैवल एजेंट ने पैसे तो ले लिए लेकिन बुकिंग नहीं की.
ट्रैवल एजेंट ने कर ली ठगी: चेन्नई की जयेता दत्ता और मनोज कुमार ने जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में बुकिंग करने वाले बंजारा ट्रैवल्स के एजेंट (Agents of Banjara Travels) से संपर्क किया. जयेता दत्ता के अनुसार ट्रैवल एजेंट रमेश जोशी से उनकी बात हुई. जयेता ने ट्रैवल एजेंट रमेश जोशी को बताया कि वो अपने 10 साथियों के साथ जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमना चाहती हैं. उन्होंने 25 और 26 दिसंबर के लिए बुकिंग करवाई. कॉर्बेट पार्क घूमने के लिए ईमेल से बुकिंग कराई गई.
एडवांस लेकर मोबाइल किया स्विच ऑफ: जयेता दत्ता के अनुसार 28 दिसंबर को उन्होंने रमेश जोशी को गूगल पे से 37,500 रुपए एडवांस में पे कर दिए. चौंकाने वाली बात ये है कि रमेश जोशी ने पेमेंट तो ले लिया लेकिन उनकी बुकिंग नहीं की. हद तो ये थी कि ट्रैवल एजेंट रमेश जोशी ने पैसे वापस भी नहीं किए. जब जयेता दत्ता ने ट्रैवल एजेंट रमेश जोशी से संपर्क किया तो उसने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया.
रामनगर में हुआ आमना-सामना: इसके बाद जयेता दत्ता ने दूसरे एजेंट के माध्यम से जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने के लिए बुकिंग कराई. जब ये लोग कॉर्बेट पार्क घूमने के लिए रामनगर पहुंचे तो उन्होंने ट्रैवल एजेंट रमेश जोशी के मोबाइल पर फोन लगाया. रमेश जोशी ने बताया कि वो रामनगर में है. इस पर जयेता दत्ता ने कहा कि वो भी रामनगर में हैं और अपने पैसे वापस मांगे.