रामनगर:शहर पुलिस ने वीजा बनाने के नाम पर ठगने वाले गिरोह का खुलासा किया है. वीजा बनाने के नाम पर युवक से 53 लाख की ठगी की गई. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. ठग के अन्य साथियों की तलाश जारी है.
वीजा वाला ठग दिल्ली से गिरफ्तार: रामनगर पहुंचे एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने जनवरी माह में 53 लाख की हुई ठगी का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि कनाडा में वीजा दिलाने के नाम पर 53 लाख की ठगी करने के मामले में एक आरोपी को हमने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि रमेश चंद्र कांबोज पुत्र बचन सिंह निवासी रामनगर के हरिपुर छोई निवासी ने पुलिस को तहरीर दी थी.
कनाडा का वीजा बनाने के नाम पर ठगा: तहरीर में उसने बताया कि सावर सिंह पुत्र मातबर सिंह नेगी निवासी डी-24/b फर्स्ट फ्लोर विश्वास पार्क उत्तम नगर थाना बिंदापुर दिल्ली मूल निवासी ग्राम नीसीनी थाना पाबो जिला पौड़ी गढ़वाल उम्र 36 व राजीव, दिनेश और उसके अन्य साथियों ने कनाडा का वीजा दिलाने के नाम पर मुझसे 53 लाख की ठगी कर ली है.
ऐसे हुई सावर सिंह की गिरफ्तार: एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि राजीव, दिनेश और उनके अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात क्षेत्राधिकारी रामनगर के दिशा निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी कोतवाल रामनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था. पुलिस टीम द्वारा रविवार को विश्वास पार्क उत्तम नगर बिंदापुर दिल्ली से वीजा बनाने के नाम पर धोखाधड़ी कर जाल में फंसा कर उनका पैसा हड़पने वालों में से एक आरोपी सावर सिंह पुत्र मातबर सिंह नेगी को मौके पर गिरफ्तार किया गया है.
फर्जी पासपोर्ट हुए बरामद: सावर सिंह के पास से पांच फर्जी पासपोर्ट बरामद हुए हैं. इसके साथ अलग-अलग व्यक्तियों के एटीएम कार्ड, तीन फर्जी आधार कार्ड, एक एप्पल का आईफोन, कनाडा भेजने का एप्लीकेशन फॉर्म बरामद हुआ है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उनके द्वारा दूसरे व्यक्तियों का खाता खरीद कर उसी व्यक्ति के नाम की सिम खरीद कर फेसबुक प्रोफाइल में कनाडा अन्य देशों का वीजा बनाने संबंधी स्टेटस लगाकर लोगों को आकर्षित कर उनसे वीजा बनाने के नाम पर धोखाधड़ी की जाती है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड STF ने दिल्ली से पकड़े दो साइबर ठग, 19 लाख की धोखाधड़ी के मामले में थी तलाश
दूसरों के खातों का करते थे इस्तेमाल: इनका अंदाज इतना शातिराना था कि ये पैसे अपने खाते में डलवा कर दूसरे व्यक्तियों से खरीदे हुए खातों में पैसे डलवाते हैं. वीजा का फर्जी स्टीकर बनाकर पासपोर्ट में चस्पा कर ग्राहकों से मोटी रकम खातों में डलवाते हैं. इससे इनकी गोपनीयता बनी रहती थी. यह लोग एक चेन के रूप में काम करते हैं. पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.
काशीपुर में इन्वर्टर और बैटरी चोर गिरफ्तार: काशीपुर की आईटीआई थाना पुलिस ने बीते दिनों एक दुकान से चोरी गए इन्वर्टर व बैट्री के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक तब गिरफ्तार हुआ जब वो चोरी के इन्वर्टर को बेचने जा रहा था. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया. न्यायालय ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया.
दरअसल आईटीआई थाना क्षेत्र के प्रकाश सिटी निवासी अंकित ग्रोवर पुत्र विनय कुमार ग्रोवर ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर दी थी. उसने कहा कि उसकी जसपुर खुर्द में प्रथम ऑटोमोटिव सर्विस नाम से इन्वर्टर बैटरी की दुकान है. 27 फरवरी को एक व्यक्ति उसकी दुकान पर इन्वर्टर बैटरी खरीदने के बहाने आया और मोल-भाव करने लगा. कुछ देर वो व्यक्ति दुकान पर ही रुका. जब मैं दुकान में आये अन्य ग्राहकों से बातचीत करने में व्यस्त हो गया तो थोड़ी देर बाद दुकान में चेक करने पर एल्यूमिनस 700 बोल्ट इन्वर्टर और ओकाया कम्पनी की 140 एएच बैटरी के साथ वह युवक भी गायब था.