उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

नौकरीपेशा मतदाता इस बार ई-पेपर बैलेट से कर सकेंगे मतदान

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में सर्विस वोटर्स के मतदान के लिए इस बार ई पेपर बैलेट की व्यवस्था की गई है. नई व्यवस्था के तहत प्रत्याशियों के सिम्बल आवंटन के तुरंत बाद मतपत्र को सभी सर्विस मतदाताओं के ई- मेल पर भेजा जाएगा.

2019 में सर्विस वोटर्स के मतदान के लिए इस बार ई पेपर बैलेट की है व्यवस्था.

By

Published : Mar 25, 2019, 7:53 PM IST

पिथौरागढ़: लोकसभा चुनावों में नौकरीपेशा मतदाताओं की सहूलियत के लिए इस बार इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम यानी ईटीपीबीएस की व्यवस्था की गई है. इस नई व्यवस्था के तहत सभी नौकरीपेशा मतदाताओं को ई-मेल के माध्यम से पोस्टल बैलेट भेजा जाएगा. जिसे पिनकोड के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकेगा.

2019 में सर्विस वोटर्स के मतदान के लिए इस बार ई पेपर बैलेट की है व्यवस्था.

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में सर्विस वोटर्स के मतदान के लिए इस बार ई पेपर बैलेट की व्यवस्था की गई है. नई व्यवस्था के तहत प्रत्याशियों के सिम्बल आवंटन के तुरंत बाद मतपत्र को सभी सर्विस मतदाताओं के ई- मेल पर भेजा जाएगा.

वहीं सुरक्षा बलों की यूनिटों में ई पोस्टल बैलेट की देखरेख का जिम्मा रिकॉर्ड ऑफिसर को दिया गया है जो संबंधित सैन्यकर्मियों को मतपत्र उपलब्ध कराएगा. इससे पहले आम चुनावों में बैलेट पेपर, मतपत्र के रूप में भेजा जाता था. जिस कारण इसे मतगणना में शामिल करने में अधिक समय लगता था.


ABOUT THE AUTHOR

...view details