पिथौरागढ़: लोकसभा चुनावों में नौकरीपेशा मतदाताओं की सहूलियत के लिए इस बार इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम यानी ईटीपीबीएस की व्यवस्था की गई है. इस नई व्यवस्था के तहत सभी नौकरीपेशा मतदाताओं को ई-मेल के माध्यम से पोस्टल बैलेट भेजा जाएगा. जिसे पिनकोड के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकेगा.
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में सर्विस वोटर्स के मतदान के लिए इस बार ई पेपर बैलेट की व्यवस्था की गई है. नई व्यवस्था के तहत प्रत्याशियों के सिम्बल आवंटन के तुरंत बाद मतपत्र को सभी सर्विस मतदाताओं के ई- मेल पर भेजा जाएगा.