उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

तेज हुई पिथौरागढ़ उपचुनाव की तैयारियां, आचार संहिता उल्लंघन पर तुरंत होगी कार्रवाई - preparations for Pithoragarh byelection

पिथौरागढ़ में उपचुनाव को लेकर पर्यवेक्षक ने राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के साथ बैठक की. इस दौरान आचार संहिता के बारे में जानकारी दी गई.

तेज हुई पिथौरागढ़ उपचुनाव की तैयारियां

By

Published : Nov 8, 2019, 7:16 PM IST

पिथौरागढ़: जिले में विधानसभा उपचुनाव को लेकर पर्यवेक्षक की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई. इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और नोडल अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में पर्यवेक्षकों ने आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिए. इसके अलावा बैठक में पर्यवेक्षकों ने उपचुनाव की तैयारियों का भी जायजा लिया.

पिथौरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक राशिद खान पिथौरागढ़ पहुंचे. जहां उन्होनें जिला कार्यालय के सभागार में विभिन्न राजनीतिक दलो एवं प्रत्याशियों के साथ बैठक की. इस दौरान पर्यवेक्षक ने कहा कि निर्वाचन आयोग का उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना है.

तेज हुई पिथौरागढ़ उपचुनाव की तैयारियां

पढ़ें-उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल के आज ये हैं दाम, जानें अपने शहर के रेट

इसके लिए सभी प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों को आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करना होगा. बैठक में प्रचार से सम्बन्धित, रैली, प्रचार, वाहन आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. इस दौरान प्रतिनिधियों ने प्रचार के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में अवगत कराया. बैठक में नोडल अधिकारी ने ईवीएम की जानकारी भी दी. नोडल अधिकारी ने बताया कि इस निर्वाचन में वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details