पिथौरागढ़: जिले में विधानसभा उपचुनाव को लेकर पर्यवेक्षक की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई. इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और नोडल अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में पर्यवेक्षकों ने आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिए. इसके अलावा बैठक में पर्यवेक्षकों ने उपचुनाव की तैयारियों का भी जायजा लिया.
पिथौरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक राशिद खान पिथौरागढ़ पहुंचे. जहां उन्होनें जिला कार्यालय के सभागार में विभिन्न राजनीतिक दलो एवं प्रत्याशियों के साथ बैठक की. इस दौरान पर्यवेक्षक ने कहा कि निर्वाचन आयोग का उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना है.