पिथौरागढ़:उड़ान योजना से जुड़ने के बाद अब पिथौरागढ़ जिले में हेलीकॉटर सेवा शुरू करने की कवायद तेज हो गयी है. इसके लिए सरकार ने जिला प्रशासन से हैलीपैड की जगहों के चयन का ब्योरा मांगा है. सरकार के इस कदम के तहत उप जिलाधिकारी सदर ने पिथौरागढ़ के नैनीसैनी एयरपोर्ट का दौरा किया. जहां उन्होंने हेलीपैड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
उड़ान योजना के तहत प्रदेश में कुल 16 स्थानों पर हेली सेवाओं का संचालन किया जाना है. प्रदेश सरकार ने सभी जिलों को हेली सेवाओं के संचालन के लिए जरूरी व्यवस्थाएं देखने के निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत उप जिलाधिकारी और एयरपोर्ट मैनेजर तुषार सैनी ने नैनीसैनी हवाई पट्टी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उप जिलाधिकारी ने बताया कि पिथौरागढ़ की नैनीसैनी हवाई पट्टी से देहरादून और हिंडन के लिए विमान सेवा संचालित की जा रही है. इस हवाई पट्टी में हेलीकॉप्टर से यात्रा संचालन की भी पूरी व्यवस्थाएं हैं.