उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

NIT मामले में हाई कोर्ट सख्त, केंद्र और राज्य सरकार से फिर मांगा जवाब - nainital high court

श्रीनगर में एनआईटी के स्थाई कैंपस के मामले में हाई कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को जवाब पेश करने को कहा है. साथ ही एनआईटी के निदेशक को भी बिना किसी दबाव में जवाब पेश करने को कहा है.

NIT सुमाड़ी पर सख्त हुआ नैनीताल हाई कोर्ट.

By

Published : Jul 16, 2019, 7:23 AM IST

नैनीताल: एनआईटी सुमाड़ी में स्थाई कैंपस निर्माण मामले में हाई कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को एक बार फिर जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं. साथ ही एनआईटी के निदेशक को शपथ पत्र पेश करने को कहा है. कोर्ट ने एनआईटी के निदेशक से पूछा कि नए सत्र में छात्रों को एनआईटी स्तर की सुविधाएं दी जा रही हैं या नहीं?

नैनीताल हाई कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा एनआईटी के स्थाई कैंपस निर्माण की समय सीमा न बताने को लेकर भी नाराजगी जताई है. मामले में मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन और न्यायाधीश आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ ने नाराजगी जताते हुए दोनों को जवाब पेश करने को कहा है.

NIT सुमाड़ी पर सख्त हुआ नैनीताल हाई कोर्ट.

पढ़ें:खतरे में नैनीताल, IIRS की टीम ने ड्रोन से लिया जायजा

बता दें कि कॉलेज के पूर्व छात्र जसवीर सिंह ने नैनीताल हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा था कि उनके कॉलेज को बने हुए 9 साल हो गए हैं. लेकिन 9 साल के बाद भी एनआईटी को स्थाई कैंपस नहीं मिला. जिसको लेकर छात्र काफी लंबे समय से मांग कर रहे हैं. मगर सरकार द्वारा उनकी मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. अभी छात्र जिस जगह पर पढ़ रहे हैं, वह बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर हो गई है और किसी भी वक्त बड़े हादसे का शिकार हो सकती है.

याचिकाकर्ता ने ये भी कहा कि कैंपस की मांग कर रहे छात्रों में एक छात्रा की प्रदर्शन के दौरान हादसे में मौत हो गई थी. जबकि एक अन्य छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसका उपचार चल रहा है. लिहाजा राज्य सरकार और एनआईटी मिलकर इस छात्रा का इलाज करवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details