नैनीताल: पारा चढ़ते ही ब्लोअर, हीटर, गीजर का बाजार गर्म हो गया है. इसके साथ ही ऊनी कपड़ों की भी खरीदारी बढ़ गई है. शहर में मौसम का मिजाज बदलने के बाद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की डिमांड बढ़ गई है. बढ़ी डिमांड के कारण लोगों को हीटर लेने के लिए खासी मश्क्कत करनी पड़ रही है.
उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिसके कारण बाजारों में हीटर की मांग बढ़ गई है. पिछले सालों की अपेक्षा इस साल करीब हिटर के कारोबार में 40% की बढ़ोतरी देखने को मिली है. जिसके कारण अब बाजार में हीटरों की कमी होने लगी है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पारा गिरते ही बढ़ने लगी हीटरों की मांग पढ़ें-कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिये धरती पर स्वयं उतरे 'यमराज'
जहां एक तरफ बाजार में हीटरों की चमक बढ़ने लगी है तो वहीं दूसरी तरफ हिटरों की वजह से लकड़ी और कोयले का कारोबार घटने लगा है. बीते करीब 10 साल पहले नैनीताल और उसके आसपास के क्षेत्रों में लोग ठंड से बचने के लिए लकड़ी और कोयले की खरीदारी के लिए लंबी-लंबी लाइने लगाते थे. लेकिन बदलते समय के साथ-साथ लोगों ने ठंड से पार पाने के लिए नए माध्यम भी ढूंढ लिये हैं. वन विकास निगम की मानें तो पिछले साल की अपेक्षा इस बार करीब 50% से अधिक लोगों ने लकड़ी और कोयले की खरीदारी कम की है.