उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

कर्णवाल Vs चैंपियन विवाद पहुंचा नैनीताल HC, फर्जी राशनकार्ड मामले में जांच अधिकारी तलब - नैनीताल

विधायक कर्णवाल ने सोमवार शाम को विधायक चैंपियन के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसपर कल (24 अप्रैल) नैनीताल हाई कोर्ट सुनवाई करेगी.

फिर विवादों में कर्णवाल और चैंपियन

By

Published : Apr 23, 2019, 8:04 PM IST

नैनीताल:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और बीजेपी प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल की मध्यस्तता के बाद ये लगा था कि झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल और खानपुर विधायक चैंपियन के बीच का विवाद खत्म हो गया है लेकिन ऐसा कुछ होता अभी नजर नहीं आ रहा. दरअसल, कर्णवाल और कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच चल रहा विवाद नैनीताल हाई कोर्ट तक पहुंच गया है.

विधायक कर्णवाल ने सोमवार शाम को विधायक चैंपियन के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसपर कल (24 अप्रैल) नैनीताल हाई कोर्ट सुनवाई करेगी. कर्णवाल ने दायर याचिका में चार लोगों पर उनका फर्जी राशनकार्ड बनाने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि ये चारों ही विधायक चैंपियन के करीबी हैं.

फर्जी राशनकार्ड मामले में जांच अधिकारी तलब

यह भी पढ़ें: VIDEO: रात होते ही गांव में घुसा हाथी, घंटों तक मचा रहा हड़कंप

कर्णवाल ने कहा है कि साल 2007 में जयपाल पुत्र बदलूराम निवासी कोटवाल, हरि सिंह पुत्र गंगासिंह निवासी गंगनहर, सुरेंद्र दाबाने पुत्र मनफूल निवासी ताल्हापुर, मुजफ्फराबाद और शीशपाल ने फर्जी राशनकार्ड और परिवार रजिस्टर बनाकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के सामने दिया था, जो जांच में फर्जी पाया गया.

कर्णवाल ने चारों के खिलाफ एफआईआर कराई थी. IPC की धारा 420, 467, 468, 471 में इन चारों पर केस दर्ज हुआ था. कर्णवाल का आरोप है कि मामले में चार्जशीट भी बन गई थी लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों ने दोबारा जांच की बात कहकर फाइल लौटा दी. तभी से अबतक मामले की जांच चल रही है. इस मामले में अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

पुलिस कार्रवाई न होने का आरोप कर्णवाल ने चैंपियन पर लगाया है. उनका कहना है कि जिला पंचायत चुनाव के समय से चैंपियन उनसे और उनकी पत्नी से रंजिश रखते हैं. चैंपियन के दबाव के कारण ही पुलिस एक्शन नहीं ले रही है.

वहीं, इस मामले में कोर्ट ने 12 सालों में जांच पूरी न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए केस के जांच अधिकारी (IO) को कल कोर्ट में समस्त रिकॉर्ड के साथ पेश होने के आदेश दिये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details