उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री के नैनीताल दौरे का विरोध, कांग्रेसियों ने लगाए 'CM Go Back' के नारे - nainital police taking congressmen into custody

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि साढ़े 4 साल में बीजेपी ने केवल मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने का काम किया है. लिहाजा, कांग्रेस मुख्यमंत्री के नैनीताल दौरे का विरोध कर रही है.

CM Pushkar dhami two days nainital visit
CM Pushkar dhami two days nainital visit

By

Published : Sep 8, 2021, 12:54 PM IST

नैनीताल:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज से दो दिवसीय नैनीताल दौरे पर है. ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश और प्रदेश में बढ़ रही मंहगाई और बेरोजगारी को लेकर सीएम धामी के इस दौरे का विरोध किया. कांग्रेसियों ने तल्लीताल के गांधी चौक में मुख्यमंत्री 'गो बैक' (Go back) के नारे लगाए. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया.

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दो दिवसीय नैनीताल दौरे पर हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कांग्रेस के विरोध का सामना करना पड़ा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तल्लीताल गांधी चौक पर एकत्रित होकर मुख्यमंत्री 'गो बैक' के नारे लगाए. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीते साढ़े 4 साल में बीजेपी ने प्रदेश में कोई विकास कार्य नहीं किया है.

मुख्यमंत्री के नैनीताल दौरे का विरोध.

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रदेश में जिस दिन से बीजेपी की सरकार बनी है दिनोंदिन बेरोजगारी और महंगाई बढ़ती जा रही है. जिससे जनता त्रस्त है और इन साढ़े 4 साल में बीजेपी ने केवल मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने का काम किया है. लिहाजा, कांग्रेस मुख्यमंत्री के नैनीताल दौरे का विरोध कर रही है.

पढ़ें-कांग्रेसी बागियों के अपमान पर हरक ने खोला मोर्चा, BJP को दी खामियाजा भुगतने की चेतावनी

वहीं, कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर पुलिस सुबह से ही नैनीताल में मुस्तैद दिखी. ऐसे में पुलिस ने सीएम के नैनीताल पहुंचने से पहले ही प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन ले गई. वहीं, इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस जवानों के बीच जमकर बहस और झड़प भी हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details