उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

प्यार में पागल हुई नाबालिग लड़की, मां के गहने समेत लाखों रुपये प्रेमी को किए ट्रांसफर - transfer of father's retirement money to lover

नैनीताल का एक युवक लगातार लड़की से अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसे मंगवाता रहा. जिसे पूरा करने के लिए लड़की ने एक साल के अंदर लाखों रुपए युवक के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किये.

नाबालिग ने प्यार के चक्कर में गंवाये मां के जेवर

By

Published : Oct 31, 2019, 11:00 PM IST

नैनीताल:अपने प्यार को पाने के लिए नैनीताल की एक नाबालिग लड़की ने अपने पिता के रिटायरमेंट का पैसा अपने प्रेमी के खाते में जमा करा दिया. जब प्रेमी की पैसों को लेकर मांग और बढ़ने लगी तो लड़की ने अपनी मां के सोने और चांदी के जेवर तक बेच दिए. जिसके बाद युवक ने इस लड़की से बातचीत करना बंद कर दिया. जिससे मायूस होकर वो परेशान रहने लगी. घर वालों ने उससे इसका कारण पूछा तो उसने जो भी बतया उससे घरवालों के होश उड़ गये.

नाबालिग लड़की ने बताया कि पिछले साल उनके पड़ोस में आई बारात के दौरान उसकी मुलाकात हरियाणा के रहने वाले एक युवक से हुई. धीरे-धीरे दोनों में बातचीत शुरू हुई और बातचीत प्यार में बदल गई. जिसके बाद युवक लगातार लड़की से अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसे मंगवाता रहा. जिसे पूरा करने के लिए लड़की ने एक साल के अंदर लाखों रुपए युवक के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किये. यहां तक कि युवक की मांग और जरुरतों को पूरा करने के लिए युवती ने अपनी मां के जेवर तक बेचने से गुरेज नहीं किया.

पढ़ें-..तो क्या ओंकारेश्वर मंदिर में प्रवेश नहीं करेगी बाबा केदार की डोली, जानें कारण

वहीं जब हरियाणा के रहने वाले युवक का मतलब निकल गया तो उसने लड़की से बात करना बंद कर दिया. जिसके कारण वो परेशान रहने लगी. जब घरवालों ने उससे बात की तो ये सब बातें निकलकर सामने आईं. घटना के बाद गुरुवार को युवती के माता-पिता अपनी आपबीती लेकर नैनीताल की मल्लीताल कोतवाली पहुंचे. जहां पुलिस ने हरियाणा के रहने वाले युवक से संपर्क किया और उसे नैनीताल आने को कहा ताकि पूरे मामले से पर्दा उठ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details