नैनीताल: गुरुवार को तिब्बती समुदाय की महिलाओं के ने 61वां विद्रोह दिवस मनाया. इस दौरान तिब्बती समुदाय की महिलाओं ने बाजार बंद रखा. साथ ही तिब्बती समुदाय के लोगों ने विश्व शांति के लिए विशेष पाठ का भी आयोजन किया.
इस दौरान तिब्बती समुदाय की महिलाओं ने बताया कि 12 मार्च 1959 को तिब्बत में महिलाओं ने चीन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया था. 1959 से शुरू हुआ महिलाओं के प्रदर्शन का ये सिलसिला आज भी बदस्तूर जारी है. हर साल 12 मार्च को तिब्बती समुदाय के लोग विद्रोह दिवस मनाते हैं. विद्रोह दिवस के मौके पर महिलाओं ने संयुक्त राष्ट्र संघ से उनके धर्म गुरू दलाई लामा के प्रतिनिधियों को चीन की गिरफ्त से रिहा करवाने की मांग की.