उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मसूरी में 'वुमेन टॉक' कार्यक्रम का मशहूर लेखक गणेश सैली ने किया उद्घाटन - Mussoorie News

मसूरी में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए वुमेन टॉक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सम्मानित महिलाओं ने समाज में कई कुरीतियां को दूर करने की बात कही.

मसूरी में महिला सशक्तिकरण को लेकर चर्चा.

By

Published : Jul 17, 2019, 8:12 PM IST

Updated : Jul 18, 2019, 11:46 AM IST

मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में महिला सशक्तिकरण को लेकर वुमेन टॉक का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ मशहूर लेखक गणेश सैली ने किया. इस मौके पर अलग-अलग क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाली महिलाओं में मसूरी कोतवाल भावना कैंथोला, डॉक्टर वीनू सैनन, नंदनी कुमोला, ऊषा चौधरी, अदिति शर्मा, कविता शुक्ला, डॉ. तानिया सैली बख्शी, आयुषि हर्षवर्धन शामिल हैं.

इस मौके पर सम्मानित की गई महिलाओं ने कहा कि आज के परिपेक्ष्य में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं. यही कारण है कि महिलाएं आज पुरुषों से आगे निकल चुकी हैं. सम्मानित महिलाओं ने कहा कि आज भी समाज में कई कुरीतियां हैं जिन्हें दूर किये जाने की जरूरत है.

मसूरी में महिलाओं को किया गया सम्मानित.

पढ़ें-GMVN ने केंद्र सरकार से मांगें 53 करोड़, कर्मचारी पढ़ेंगे 'अतिथि देवो भव:' का पाठ

वुमेन नोवेटर की संस्थापक तृप्ति सिंगल सोमानी ने कहा कि सफलता के लिए शॉर्टकट नहीं अपनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अपने अनुभव के साथ मैंने अपने ज्ञान को लोगों के साथ साझा किया. जिससे अन्य महिलाओं को विकसित किया जा सके. उन्होंने बताया कि इस प्रेरणा के साथ मैंने अपनी ऊर्जा, अनुभव और नेटवर्क को महिला सशक्तिकरण, रोजगार और पर्यावरण के लिए समर्पित करने का फैसला किया है. तृप्ति ने कहा कि वह किसी प्रकार की संस्था नहीं चला रही हैं. उन्होंने कहा कि वे महिलाओं का समूह बनाकर पूरे देश में उनके अधिकारों के साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताने का काम कर रही हैं. जिससे महिलाओं को स्वावलंबी बनाया जा सके.

तृप्ति सिंगल सोमानी ने कहा कि मसूरी से भी 3 महिलाओं का चुनाव किया जाना है, जिनके द्वारा मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में महिलाओं तक सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचाई जाएगी. उन्होंने कहा कि वे लगातार महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम करेंगी.

Last Updated : Jul 18, 2019, 11:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details