उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मटकी फोड़ने की होड़ में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया युवक, बुरी तरह से झुलसा - uttrakhand news

मसूरी के पिक्चर पैलेस चौक पर आयोजित होली मिलन के दौरान मटकी फोड़ने का कार्यक्रम किया गया था. मटकी फोड़ने के लिए युवकों द्वारा कई बार कोशिश की, लेकिन मटकी ऊपर होने के चलते वो असफल रहा. मटकी की ऊंचाई कम करने के लिए एक युवक छत पर चढ़ गया. जहां वो हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया.

अस्पताल में भर्ती युवक.

By

Published : Mar 21, 2019, 11:46 PM IST

मसूरी: शहर के पैलेस चौक के पास गुरुवार को मटकी फोड़ने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. इस दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे लंढोर कम्यूनिटी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि, मसूरी के पिक्चर पैलेस चौक पर आयोजित होली मिलन के दौरान मटकी फोड़ने का कार्यक्रम किया गया था. मटकी फोड़ने के लिए युवकों द्वारा कई बार कोशिश की, लेकिन मटकी ऊपर होने के चलते वो असफल रहा. मटकी की ऊंचाई कम करने के लिए एक युवक छत पर चढ़ गया. जहां वो हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया और छत पर जा गिरा. आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा उसे अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों के अनुसार युवक का एक हाथ और एक पैर बुरी तरह जल गया है. घायल युवक की पहचान 24 वर्षीय धीरज बडोनी पुत्र शंकर दत्त बडोनी निवासी ग्राम मरण गांव घनसाली टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है.

घायल युवक के परिजनों और स्थानीय निवासी प्रिंस पवार और नरेश भट्ट का कहना है कि होली मिलन के कार्यक्रम में आयोजकों की लापरवाही के कारण ही हादसा हुआ है. मटकी फोड़ने के कार्यक्रम को लेकर आयोजकों ने पुलिस से और ना ही स्थानीय प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली थी. साथ ही उन्होंने कहा कि आयोजकों द्वारा मटकी की रस्सी हाईटेंशन तार के बगल में बांधी गई थी. जिस वजह से पूरा हादसा हुआ. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटना ना हो.

वहीं आयोजकों का कहना है कि उनके द्वारा मटकी फोड़ने के कार्यक्रम को लेकर किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं की गई है. हर साल की भांति इस साल भी उनके द्वारा मसूरी के पिक्चर पैलेस चौक पर मटकी फोड़ने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था . लेकिन मटकी की ऊंचाई को कम करने के लिए एक युवक बिना बताए छत पर चढ़ गया, जहां हाईटेंशन तार की चपेट में आने से वो घायल हो गया.

वहीं मामले में मसूरी पुलिस के एसएसआई मोहन सिंह ने बताया कि, सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस अस्पताल पहुंची और जानकारी लेकर घटना की जांच की जा रही है .उन्होंने कहा कि अगर आयोजकों द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही की गई है. तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details