मसूरी:शहर के ग्रीन चौक पर स्थित स्टार बेकरी में एक चोर ने सेंधमारी कर लैपटॉप और नकदी पर हाथ साफ कर दिया था. जिसके बाद दुकान के मैनेजर अशोक कुमार ने इसकी शिकायत मसूरी पुलिस से की थी. वहीं, इस मामले में मसूरी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन घंटे भीतर ही इस चोरी का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि सुबह के समय मसूरी ग्रीन चौक के पास स्टार बेकरी से एक युवक ने दुकान में रखे लैपटॉप और गल्ले में रखी नकदी को हाथ साफ कर लिया था. जिसके बाद चोर को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी गौरव (22 वर्षीय) सेंनब्रो अपार्टमेंट्स कैमल बैक का रहने वाला है, जो बेकरी में पहले काम किया करता था.