मसूरी: देहरादून-मसूरी रोड पर पिछले 4 सालों से लगभग 32 करोड़ रुपए की लागत से बन रही पार्किंग सवालों के घेरे में है. अभी तक पार्किंग का 30-40 प्रतिशत ही काम पूरा हो पाया है. जिसके चलते देश विदेश से मसूरी आने वाले पर्यटकों को कार पार्किंग के लिए खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रही है. वहीं, लोक निर्माण के मुख्य अभियंता ने निर्माण कंपनी को जुलाई 2019 तक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है.
बता दें कि मसूरी देहरादून रोड पर मल्टीलेवल कार पार्किंग का शिलान्यास तत्कालिन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 2015 में किया था. तब पार्किंग का कार्य हरियाणा की ऋचा इंडस्ट्रीस के द्वारा शुरू किया गया था. जिसके अनुबंध के अनुसार पार्किंग 2 साल में बनकर पूरा हो जाना चाहिए था. लेकिन संबंधित विभाग और ठेकेदार की लापरवाही के कारण अभी तक पार्किंग का 30-40 प्रतिशत ही काम पूरा हो सका है.
वहीं, स्थानीय ललित मोहन काला ने कहा कि मसूरी देहरादून रोड पर किंक्रेग पर पार्किंग निर्माण होने से लोगों में काफी खुशी थी. मसूरी में पर्यटन सीजन में देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को पार्किंग सुविधा मिल पाएगी. उन्होंने कहा पार्किंग के निर्माण को लेकर कुछ ही मजदूरों को लगाया गया है. जिसे देखकर लगता है कि अगले 2 सालों तक भी पार्किंग का निर्माण पूरा नहीं हो पाएगा.