उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

युवक ने की प्रियंका गांधी पर अभद्र टिप्पणी, कार्रवाई की मांग - प्रिंयका गांधी पर अभद्र टिप्पणी

कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने पर पार्टी कार्यकर्ता आक्रोश में हैं. उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

mussoorie news
प्रिंयका गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पर कार्रवाई की मांग.

By

Published : May 27, 2020, 2:35 PM IST

मसूरी: कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने पर कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता आक्रोश में हैं. उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने नाराजगी जताते हुए अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

प्रियंका गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पर कार्रवाई की मांग.

दरअसल, प्रियंका गांधी को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवक ने अभद्र टिप्पणी की थी. इसको लेकर कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ता बेहद नाराज हैं. उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने टिहरी जनपद के थत्यूड़ थाने में टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

यह भी पढे़ं:ऋषिकेश: एम्स के डॉक्टरों का तूफानी कारनामा, पुलिस पिकेट को हवा में उड़ाया

जोत सिंह बिष्ट ने बताया कि फेसबुक आईडी लेखवार अकाउंट से कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए फोटो डाली गई है. इससे प्रियंका गांधी और पूरी कांग्रेस पार्टी के सम्मान को ठेस पहुंची है. बिष्ट ने कहा कि यह एक आपराधिक कृत्य है. उन्होंने थानाध्यक्ष से मांग की है कि लेखवार फेसबुक अकाउंट वाले व्यक्ति के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details