काशीपुर: पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल के आदेश पर इनामी अपराधियों की धर पकड़ के लिए सभी जनपदों में पुलिस ने ऑपरेशन क्रैकडाउन (Crackdown) चला रखा है. इस क्रम में एसओजी की टीम ने एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसका संबंधित धाराओं में चालान कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
थाना आईटीआई क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि बीती 14 अक्टूबर 2020 को ग्राम दोहरी परसा आईजीएल रोड निवासी सूरजपाल उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है तथा इसमें उसके भाई अनिल व मां ने भी उसका साथ दिया है. पुलिस ने मामले में बीती 8 जनवरी 2021 को आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366 में नामजद मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी. साथ ही आरोपी पर 2500 रूपये इनाम भी घोषित किया था परंतु आरोपी सूरज पाल पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा था.
Operation Crackdown: एसओजी टीम ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार - police ne inami badmash ko kiya girftaar
पुलिस ने मामले में बीती 8 जनवरी 2021 को आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366 में नामजद मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी. साथ ही आरोपी पर 2500 रूपये इनाम भी घोषित किया था परंतु आरोपी सूरज पाल पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा था.
police arrested bounty miscreant
पढ़ें-कंगना रनौत के 'भीख में आजादी' बयान का धर्मनगरी में कड़ा विरोध, यूथ कांग्रेस ने पुलिस को दी तहरीर
वहीं, आज एसओजी टीम ने आरोपी सूरज पाल को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टाण्डा उज्जैन तिराहे से गिरफ्तार कर अपहृत नाबालिग को भी बरामद कर लिया है. जिसके बाद आरोपी का संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. वहीं, नाबालिग को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.