काशीपुर:फर्जी राॅयल्टी के नाम पर किए जा रहे अवैध खनन कारोबार को पुलिस द्वारा रोका जा रहा है. अवैध तरीके से रेत ले जाते डम्पर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर डंपर को सीज किया है. पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की रिपोर्ट उपनिरीक्षक को सौंपी है.
काशीपुर पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान रेत ले जाते डंपरों की चेकिंग करते वक्त एक डंपर को पकड़ा. पुलिस ने जब डंपर चालक से रॉयल्टी मांगी तो डंपर चालक ने रॉयल्टी दिखाई. रॉयल्टी को देखकर पुलिस को शक हुआ कि चालक द्वारा दी गई रॉयल्टी फर्जी है. पुलिस ने रॉयल्टी को ऑनलाइन चेक किया तो रॉयल्टी कम्प्यूटर में ग्रीट (बजरी) की पाई गई. जबकि डंपर में रेत भरा हुआ था. पुलिस ने स्टोन क्रशर स्वामी से इस बाबत जानकारी ली तो रॉयल्टी जनवरी में काटी गई थी जो किसी अन्य स्टोन क्रशर से काटी गई थी.