उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

चैंबर पुनर्निर्माण को लेकर नहीं बनी सहमति, अधिवक्ताओं ने चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी - लोकसभा चुनाव बहिष्कार

अधिवक्ताओं ने मामले का निपटारा 3 दिन के भीतर नहीं होने पर आगामी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का एलान कर दिया है. गौर हो कि अधिवक्ताओं ने पुराने हो चुके चैंबरों को तोड़ दिया था. जिसके बाद एसडीएम काशीपुर ने अधिवक्ताओं के चैंबरों के पुनर्निर्माण पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद से अधिवक्ताओं में आक्रोश है.

अधिवक्ताओं ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी.

By

Published : Mar 26, 2019, 8:51 PM IST

काशीपुर:एसडीएम और बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के बीच चैंबर पुनर्निर्माण को लेकर सहमति नहीं बन पाई. जिसके चलते अधिवक्ताओं ने एसडीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. साथ ही मामले का निपटारा नहीं होने पर आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी.

पढ़ें-उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों का पूरा गुणा-भाग


काशीपुर में अधिवक्ता और एसडीएम एक बार फिर आमने-सामने हो गए हैं. मामला इस हद तक जा पहुंचा है कि अधिवक्ताओं ने मामले का निपटारा 3 दिन के भीतर नहीं होने पर आगामी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का एलान कर दिया है. गौर हो कि अधिवक्ताओं ने पुराने हो चुके चैंबरों को तोड़ दिया था. जिसके बाद एसडीएम काशीपुर ने अधिवक्ताओं के चैंबरों के पुनर्निर्माण पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद से अधिवक्ताओं में आक्रोश है.

अधिवक्ताओं ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी.


आक्रोशित अधिवक्ताओं ने एसडीएम काशीपुर हिमांशु खुराना पर हठधर्मिता के चलते चैंबरों के पुनर्निर्माण पर रोक लगाने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही प्रशासन को 3 दिन की मोहलत देते हुए साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर 3 दिनों के भीतर मामले का निस्तारण नहीं हुआ तो अधिवक्ता आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे. वहीं अधिवक्ताओं के चुनाव बहिष्कार की घोषणा के बाद प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है. अब देखना होगा प्रशासन कब तक अधिवक्ताओं की मांग को मानता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details