काशीपुरः उत्तराखंड में प्री-मानसून दस्तक दे चुका है. बारिश होने से प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को फाफी राहत मिली है. वहीं, लंबे समय के बाद बारिश होने से किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं. किसानों का कहना है कि इस बारिश से धान की फसल के साथ मक्का, गन्ना आदि फसलों की रोपाई के लिए काफी मदद मिलेगी.
काशीपुर और आसपास के क्षेत्रों में लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है. जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. उधर, बारिश ना होने की वजह से धान की रोपाई लगातार प्रभावित हो रही थी. जिससे किसानों को चिंता सता रही थी. ऐसे में किसान बारिश होने का इंतजार कर रहे थे. सबसे ज्यादा चिंता उन किसानों को हो रही थी जिनके पास सिंचाईं का कोई विकल्प नहीं था. इतना ही नहीं बारिश ना होने की वजह से किसानों के खेतों में रोपाई का काम भी शुरू नहीं हो पा रहा था.