काशीपुर: मुरादाबाद रोड स्थित मंडी गेस्ट हाउस में शनिवार को भाजपा के प्रदेश महामंत्री अनिल गोयल ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से सदस्यता अभियान पर जोर दिया गया. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री अनिल गोयल ने कहा कि जो भी कार्यकर्ता 50 सदस्य बनाएगा, उसे सक्रिय माना जाएगा.
बैठक में अनिल गोयल ने प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया. साथ ही कहा कि भाजपा राष्ट्रवादी पार्टी है, जिसका सदस्यता अभियान सतत प्रक्रिया है. जो भी कार्यकर्ता 50 सदस्य बनाएगा, उसे सक्रिय माना जाएगा. प्रदेश में 10 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. फिलहाल साढ़े पांच लाख सदस्य बनाए जा चुके हैं.