जसपुर:नगर में हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई होने जा रही है. जिसके चलते नगर निकाय क्षेत्र में हुए अतिक्रमण को चिह्नित करने के लिए एसडीएम ने 20 सदस्यीय टीम गठित की है. साथ ही कोर्ट ने 17 मई तक टीम को यह रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं.
HC के आदेश पर अतिक्रमण पर चलेगा प्रशासन का डंडा - 20 Scheduled Tribes formed to mark encroachment
हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई होने जा रही है. जिसके आधार पर जसपुर एसडीएम द्वारा सार्वजनिक सड़क, बाजार, सरकारी भूमि, नगर निकाय क्षेत्र में हुए अतिक्रमण को चिह्नित करने के लिए 20 सदस्यी टीम गठित की गई है.
बता दें कि हाईकोर्ट ने जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी को आदेश जारी किये है. जिसके आधार पर जसपुर एसडीएम द्वारा सार्वजनिक सड़क, बाजार, सरकारी भूमि, नगर निकाय क्षेत्र में हुए अतिक्रमण को चिह्नित करने के लिए 20 सदस्यी टीम गठित की गई है.
वहीं, एसडीम सुन्दर सिंह ने बताया कि हाई कोर्ट के आदेश पर लोनिवि, नगर पालिका एवं राजस्व विभाग कर्मियों की 20 सदस्यीय टीम गठित की गई है. यह टीम 17 मई तक नगर में हुए अतिक्रमण पर अपनी रिपोर्ट देगी. इस टीम में नोडल अधिकारी, तहसीलदार, नगर पालिका, महुवाडाबरा ईओ, लोनिवि सहायक अभियंता, लोनिवि जेई समेत राजस्व निरीक्षक और पटवारियों को शामिल किया गया है.