लक्सर: शहर के सेठपुर गांव में मंगलवार को किसी बात को लेकर चाचा और भतीजे में कहासुनी हो गई थी. जिसमें भतीजे ने चाचा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. जिसके बाद इलाके में हंगामा मच गया. फरार भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सेठपुर गांव निवासी सनी की अपनी दादी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. इसी बीच मौके पर पहुंचे उसके चाचा जय सिंह में सनी को डांटते हुए मार दिया. जिस पर गुस्से में आए सनी ने चाचा को चाकू मारकर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.