हरिद्वार:नगर निगम की मेयर अनीता शर्मा और अधिकारियों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अनिता शर्मा अधिकारियों पर लगातार कार्य न करने का आरोप लगा रही हैं. वहीं, मेयर ने नगर निगम के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि कनखल स्थित नगर निगम की भूमि पर चल रही अवैध पार्किंग को दो दिन में कब्जा मुक्त कराया जाए. साथ ही कहा कि ऐसा न करने पर वे खुद ही अधिकारियों के कार्यालय में तालाबंदी कर देंगी और किसी भी अधिकारी को कार्यालय में बैठने नहीं दिया जाएगा.
अनीता शर्मा का कहना है कि उन्हें शिकायत मिली थी की सती घाट पर निगम की भूमि पर अवैध रूप से पार्किंग चलाई जा रही है. जिसकी जानकारी लेने पर पता चला कि इस पार्किंग को बजरंग दल के लोग चला रहे हैं. इस मामले में उन्होंने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से भी बात की और कई पत्र भी लिखे. लेकिन इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की गई. अनिता ने कहा कि इस अवैध पार्किंग के साथ ही वहां पर अवैध रूप से बैटरी रिक्शा चार्ज करने का कार्य भी किया जाता है, जोकि काफी खतरनाक है.