हरिद्वार:राम मंदिर निर्माण का मुद्दा एक बार फिर गरमाने लगा है. प्रयागराज कुंभ में अयोध्या राम मंदिर निर्माण पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के बयान पर हरिद्वार के संतों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. संतों ने शंकराचार्य के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि अब राम मंदिर का निर्माण सरकार नहीं हम कराएंगे. इसको लेकर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने कुंभ समाप्त होने पर 4 मार्च को साधु-संतों के अयोध्या कूच करने की बात कही है.
प्रयागराज के बाद अब धर्मनगरी हरिद्वार में भी राम मंदिर निर्माण को लेकर संत अवाज उठाने लगे हैं. ईटीवी भारत ने जब इस विषय पर हरिद्वार के साधु-संतों से बात की तो कुछ संतों ने तो जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी के बयानों का स्वागत किया, लेकिन कुछ साधु संतों ने इस पर सवाल भी खड़े करते हुए इसको महज जुमलेबाजी करार दिया है.
पढे़ं- SSP ने कोतवाली का किया औचक निरीक्षण, दिए ये सख्त दिशा-निर्देश
सन्यासियों के सबसे बड़े जूना अखाड़ा के थानापति त्रिकालदर्शी महंत शिवम पुरी का कहना है कि भव्य राम मंदिर निर्माण का काम जल्द से जल्द शुरू होना चाहिए लेकिन संतों के बीच जो इस मुद्दे को लेकर विभाजन हो गया है, वह नहीं होना चाहिए. उनका मानना है कि संतों के बीच के इस विभाजन का फायदा कहीं न कहीं नेता उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर संत एक जुट होकर काम करेंगे तभी जनता का भी विश्वास बढ़ेगा. वरना लोग यही सोच रहे हैं राम मंदिर का निर्माण कभी नहीं हो पाएगा.