उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

महाकुंभ 2021: रंग-बिरंगी लाइट से जगमगाएंगे पुल, इमारतें भी होंगी रोशन - हरिद्वार हिंदी न्यूज

हरिद्वार कुंभ मेला प्रशासन सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है. कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि इस बार कुंभ में सभी पुलों को रंग-बिरंगी लाइटिंग से सजाया जाएगा.

Haridwar Mahakumbh 2021
हरिद्वार महाकुंभ 2021

By

Published : Oct 30, 2020, 1:44 PM IST

हरिद्वार:आगामी हरिद्वार महाकुंभ 2021 में अब ज्यादा समय नहीं बचा है, इसलिए कुंभ मेला प्रशासन कुंभ के कार्यों को तेजी के साथ पूरा करने में जुटा है. कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि इस बार कुंभ में सभी पुलों को रंग-बिरंगी लाइटिंग से सजाया जाएगा. साथ ही हरिद्वार की इमारतों पर भी इस बार कुंभ मेला प्रशासन लाइटिंग कराएगा, जो कि धर्मनगरी हरिद्वार की सुंदरता को और बढ़ाएगी.

कुंभ में रोशनी से जगमगाएगी धर्मनगरी.

कुंभ मेला अधिकारी ने बताया कि 2021 में होने वाले कुंभ के कार्य अब अंतिम चरण में हैं. कुंभ मेला प्रशासन एचआरडीए के माध्यम से हरिद्वार के सभी पुलों को लाइटिंग से सजाने का काम करेगा.

पुलों पर लगाई जाएंगी रंगबिरंगी लाइटें

पढ़ें- प्राकृतिक गैस से जलेगी सती कुंड की ज्योति, 52 शक्तिपीठों की है जननी

उन्होंने बताया कि हरिद्वार के प्रसिद्ध मंदिर व सभी सरकारी इमारतों को भी लाइटों के माध्यम से कुंभ में सजाया जाएगा, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगे. साथ ही पुलों पर की गई लाइटिंग्स को एचआरडी के माध्यम से व्यवस्थित किया जाएगा. उनका प्रयास है कि ज्यादातर कुंभ कार्य स्थाई किए जाएं, जोकि कुंभ के बाद भी उपयोग में आएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details