उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मदन कौशिक हटाए गए तो यतीश्वरानंद कैंप में छाई खुशी की लहर, जानिए इसका कारण - उत्तराखंड का नया बीजेपी अध्यक्ष

हरिद्वार में आज 'कहीं खुशी, कहीं गम' वाला माहौल है. मदन कौशिक को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है. महेंद्र भट्ट को बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया है. जाहिर है मदन कौशिक के कैंप में गम है. 2022 का विधानसभा चुनाव हारने वाले बीजेपी नेता यतीश्वरानंद के खेमे में आज खुशी है. दरअसल कौशिक और यतीश्वरानंद के बीच छत्तीस का आंकड़ा है. लिहाजा कौशिक पैदल कर दिए गए तो यतीश्वरानंद के खेमे में खुशी है. हालांकि वो इसे खुलकर जाहिर नहीं कर पा रहे हैं. मामला एक ही पार्टी का जो ठहरा.

Haridwar News
हरिद्वार समाचार

By

Published : Jul 30, 2022, 4:25 PM IST

Updated : Jul 30, 2022, 4:42 PM IST

हरिद्वार: भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष पद पर से मदन कौशिक को हटा दिया गया है. उनके स्थान पर महेंद्र भट्ट को प्रदेश भाजपा की कमान सौंपी गई है. इस घटनाक्रम के बाद से मदन कौशिक के धुर विरोधी रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के आवास वेद निकेतन पर उनके समर्थकों का जुटना शुरू हो गया. हालांकि इस मौके पर स्वामी यतीश्वरानंद कुछ भी कहने से बचते रहे. लेकिन उनके आवास पर जुट रही समर्थकों की भीड़ और उनकी पूर्व बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक से रही राजनीतिक प्रतिद्वंदिता कुछ और ही कहानी बयां कर रही थी.

शनिवार के दिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पद पर हुए फेरबदल के बाद नए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के समर्थकों में खुशी की लहर थी. वहीं निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के अपनी ही पार्टी में राजनीतिक प्रतिद्वंदी उनके हटने से खुल कर तो खुशी जाहिर नहीं कर पाए, लेकिन उनके चेहरे और उनके समर्थकों के भाव उनके दिल की बात को छिपा भी नहीं पा रहे थे.
ये भी पढ़ें: सबको साथ लेकर चलेंगे भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कौशिक को लेकर कही बड़ी बात

इसी क्रम में आज हरिद्वार ग्रामीण से पूर्व विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष पद पर बदलाव का निर्णय भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का है. लेकिन चुनाव में पार्टी के प्रत्याशियों को हराने का काम करने वाले नेताओं की शिकायत उनके व अन्य नेताओं द्वारा भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को दी गई थी. हालांकि मदन कौशिक को क्यों हटाया गया इसका जवाब पार्टी नेतृत्व ही दे पाएगा. स्वामी यतीश्वरानंद ने हरिद्वार में होने जा रहे जिला पंचायत चुनाव में पार्टी की जीत का दावा किया और पार्टी के आदेश पर जिला पंचायत चुनाव लड़ने की इच्छा भी जताई.

महेंद्र भट्ट बने हैं बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष: महेंद्र भट्ट उत्तराखंड बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं. भट्ट ने मदन कौशिक का स्थान लिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने महेंद्र भट्ट को उत्तराखंड बीजेपी का अध्यक्ष बनाने का लेटर जारी किया है. पत्र में लिखा है- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने महेंद्र भट्ट को उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी. इसके साथ ही उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष के रूप में मदन कौशिक का युग समाप्त हो गया है.
ये भी पढ़ें: महेंद्र भट्ट बने उत्तराखंड बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष, मदन कौशिक हटाए गए

Last Updated : Jul 30, 2022, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details