उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

जल पुलिस और एसडीआरएक ने दो कांवड़ियों को किया रेस्क्यू, अब तक 6 की बचाई जान

हरिद्वार में जल पुलिस और एसडीआरएफ ने शनिवार को दो कांवड़ियों को गंगा में डूबने से बचाया. वहीं, अब तक कुल 6 कांवड़ियों को बचाया जा चुका है.

जल पुलिस और एसडीआरएक ने दो कांवड़ियों को किया रेस्क्यू.

By

Published : Jul 20, 2019, 8:15 PM IST

हरिद्वार: कांवड़ मेले में कांवड़ियों के गंगा में डूबने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने दो कांवड़ियों को हरिद्वार के कांगड़ी घाट में डूबने से बचाया. पुलिस ने दोनों कांवड़ियों को रेस्क्यू कर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया. वहीं. एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने कहा कि कांवड़िए लगातार तेज बहाव में नहाने के लिए उतर रहे हैं, जिस कारण इस तरह की घटनाएं थमने की नाम नहीं ले रही.

जल पुलिस और एसडीआरएक ने दो कांवड़ियों को किया रेस्क्यू.

बता दें कि आज जल पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने दो कांवड़ियों को गंगा में डूबने से बचाया. पहला मामला कांगड़ी घाट का है, जहां जल पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने 18 वर्षीय अरुण और 16 वर्षीय राहुल को डूबने से बचाया.

पढ़ें:देहरादून की खूबसूरत वादियों में तमन्ना चलाएंगी बंदूक

वहीं, हरिद्वार एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने कहा कि पुलिस द्वारा जगह-जगह तेज बहाव में न उतरने के बोर्ड लगाए गए हैं. बावजूद इसके कांवड़िए तेज भाव में जा रहे हैं. जिस वजह से इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है. ताकि कोई भी कांवड़िए अगर गंगा में डूब रहा हो तो उसको तुरंत बचाया जा सके.

एसएसपी ने कहा कि पुलिस के पास ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए पर्याप्त संसाधन मौजूद है. तकरीबन 10 जल बोट पूरे मेला क्षेत्र में लगाई गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांवड़ मेले में अभी तक 6 कांवड़ियों को जल पुलिस और एसडीआरएफ द्वारा बचाया गया है और आगे भी कांवड़ियों को बचाने का कार्य जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details