उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

लक्सर: तहसील मुख्यालय पर किसान समिति का हंगामा, 11 सूत्रीय मांगों पर सौंपा ज्ञापन - मुख्यालय पर जमकर हंगामा

लक्सर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर किसान मजदूर संघर्ष समिति के लोगों ने तहसील मुख्यालय पर जमकर हंगामा किया. वहीं, समिति के लोगों ने पुलिस व तहसील प्रशासन पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया है.

लक्सर तहसील मुख्यालय पर हंगामा.

By

Published : Sep 6, 2019, 6:35 PM IST

लक्सर:नगर में विभिन्न समस्याओं को लेकर किसान मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष चौधरी कीरत सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग तहसील मुख्यालय पहुंचे. समिति के लोगों ने तहसील में जमकर हंगामा व विरोध-प्रदर्शन किया. वहीं, समिति के अध्यक्ष चौधरी कीरत सिंह ने नारेबाजी करते हुए कहा कि अधिकारी व कर्मचारी पूरी तरह से बेलगाम हो गए हैं. क्षेत्र के भोले भाले लोगों से संबंधित कार्यों के लिए जमकर कमाई की जा रही है. तहसील मुख्यालय के इस रवैये को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

लक्सर तहसील मुख्यालय पर हंगामा.

यह भी पढ़ें:रुड़की: भाकियू ने बिजली कटौती के खिलाफ किया प्रदर्शन, अधिकारियों का किया घेराव

उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. क्षेत्र की समस्या की ओर उनका कोई ध्यान नहीं है. इससे आम जनता को समस्याओं से जूझना पड़चता है. उन्होंने कहा कि संघर्ष समिति अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ मोर्चा खोलेगी. साथ ही बताया कि शुगर मिल पर किसानों का बकाए गन्ने का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है. जिससे किसानों को भारी आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है.

यह भी पढ़ें:बाजार में धड़ल्ले से बिक रहे प्रतिबंधित बांस के कोपले, हाथियों के चारे पर मंडरा रहा संकट

उन्होंने बिजली विभाग आरटीओ, लोक निर्माण विभाग तहसील प्रशासन, पुलिस प्रशासन, कृषि बैंक आपूर्ति आदि विभागों पर पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया. समिति अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है. जिसमें उक्त11 मांगों को लेकर 13 सितंबर को चक्का जाम व उग्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी गई है. इस दौरान सिविल बार एसोसिएशन ने किसान मजदूर संघर्ष समिति को अपना समर्थन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details