हरिद्वारःउत्तराखंड के किसान गन्ने का बकाया भुगतान न होने से आंदोलित हैं. भारतीय किसान यूनियन (अंबावत) के सैकड़ों किसानों ने बकाया भुगतान की मांग को लेकर इकबालपुर शुगर मिल के बाहर एक दिन का सांकेतिक धरना दिया. धरने के बाद मिल प्रबंधक ने 1 हफ्ते में भुगतान करने का आश्वासन दिया. किसानों ने मिल प्रबंधक के आश्वासन पर धरना तो खत्म कर दिया लेकिन किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह में उनकी बकाया राशि नहीं दी गई तो किसानों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा. गौरतलब है कि राज्य की शुगर मिलों पर गन्ना किसानों का 200 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का बकाया चला रहा है
भारतीय किसान यूनियन ने आज उत्तराखंड के किसानों के बकाया गन्ने के भुगतान को लेकर सरकार और मिल प्रबंधक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. यूनियन के सैकड़ों किसानों ने इकबालपुर शुगर मिल के बाहर सरकार और मिल प्रबंधन को चेतावनी देने के लिए धरना दिया. किसानों की मांग है कि उनकी बकाया राशि शीघ्र दी जाए.
किसानों ने आरोप लगाया कि मिल पर किसानों का करीब 200 करोड़ बकाया चला आ रहा है. मिल प्रबंधक ने पहले उन्हें 26 जनवरी तक पूरा भुगतान करने का आश्वासन दिया था, मगर अभी तक भी नहीं दिया गया है. राज्य सरकार को भी किसानों की कोई चिंता नहीं है इसलिए भुगतान के लिए एक दिन का धरना दिया गया.