उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

दिल्ली के पत्रकार हरिद्वार से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब, कमरे में मिले खून के निशान - journalist disappeared under suspicious circumstances

रविवार को दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार अनुज कुमार गुप्ता हरिद्वार के एक गेस्ट हाउस से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गये. खोजबीन करने पर उनके कमरे में खून के निशान मिले. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Delhi journalist missing from Haridwar under suspicious circumstances
दिल्ली के पत्रकार हरिद्वार से संदिग्ध परिस्थितियों में गाय

By

Published : Dec 8, 2019, 8:42 PM IST

Updated : Dec 8, 2019, 11:45 PM IST

हरिद्वार: दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार अनुज कुमार गुप्ता हरिद्वार जीएसए गेस्ट हाउस से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं. रविवार को अनुज गुप्ता जीएसए गेस्ट हाउस से बिना चेक आउट के ही कहीं चले गए. अनुज गुप्ता का कमरा बंद होने पर गेस्ट हाउस के मैनेजर ने उनकी खोजबीन शुरू की. जिसके बाद उन्होंने उनके मैनेजर को फोन किया. तब अनुज कुमार गुप्ता के मैनेजर ने गेस्ट हाउस के मैनेजर को बताया कि अनुज कुमार गुप्ता शनिवार से गायब हैं. गायब होने के बाद उनके परिजनों ने दिल्ली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामले की जानकारी मिलने के बाद गेस्ट हाउस मैनेजर ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

दिल्ली के पत्रकार हरिद्वार से संदिग्ध परिस्थितियों में गाय

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब अनुज गुप्ता का कमरा खोला तो उनके होश उड़ गए. गुप्ता के बिस्तर, चादर, तकिए सहित बाथरूम में खून ही खून पड़ा था. जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में सीसीटीवी कैमरा खंगाला. जिसमें अनुज कुमार गुप्ता देर रात गेस्ट हाउस से बाहर जाते दिखाई दिये. घटना के बाद अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

शनिवार शाम 6 बजे अनुज कुमार गुप्ता ने गेस्ट हाउस में कमरा लिया था. रात 12:30 बजे के करीब वे गेस्ट हाउस से बाहर जाते सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिए हैं. आज चेकआउट का समय होने के बाद जब कमरे में फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. जिसके बाद कमरा खोलने की कोशिश की, लेकिन रूम लॉक था. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी.
मनोज कुमार सक्सेना, गेस्ट हाउस मैनेजर

वहीं मौके पर पहुंचे एसपी आयूष कुमार अग्रवाल का कहना है कि पुलिस को अनुज कुमार गुप्ता के कमरे में खून के निशान मिले हैं. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है कि आखिक अनुज गुप्ता कहां गये और कमरे में फैले ये खून के निशान किसके हैं. उन्होंने बताया कि अनुज कुमार गुप्ता की दिल्ली में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस भी हरिद्वार आ रही है.

Last Updated : Dec 8, 2019, 11:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details