हरिद्वार: रविवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पार्टी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. सीएम ने कार्यकर्ताओं को सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया. दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के सभी जिलों के मंडल अध्यक्षों के साथ-साथ जिला अध्यक्षों ने भाग लिया.
शिविर के दूसरे दिन कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा भाजपा एक कैडर बेस पार्टी है, इसलिए यहां समय-समय पर मंडल और जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर होते रहते हैं. इन शिविरों को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा सरकार की नीतियों को आम जन तक पहुंचाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. जिसके कारण पार्टी में कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान दिया जाता है.
पढ़ें-धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर बढ़ा रहे ध्वनि प्रदूषण, प्रशासन ने धर्मगुरुओं को दी ये नसीहत