लक्सर: पंचेश्वर महादेव जूनियर हाई स्कूल में छात्रवृत्ति वितरण में गड़बड़ी का मामला सीएम तक पहुंच गया है. शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री से मामले की शिकायत की है, जिसके बाद डीईओ बेसिक, उप शिक्षा अधिकारी को 5 दिनों में मामले की जांच करने के बाद रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिये गये हैं.
बता दें कि लक्सर के पंचेश्वर महादेव जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक पर वर्ष 2014 -15 में अनुसूचित-जनजाति के छात्रों को समाज कल्याण विभाग की ओर से दी जाने वाली छात्रवृत्ति में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया था. मामले में आरटीआई कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापक ने अनुसूचित-जनजाति व पिछड़ा वर्ग के छात्रों का फर्जी तरीके से प्रवेश दिखाते हुए 90 हजार का गबन किया था.