हरिद्वार:इन दिनों प्रदेश में हो रही भीषण गर्मी के चलते लोग परेशान हैं. एक तरफ जहां तापमान 45 डिग्री के पार जाने के बाद लोगों का तपती धूप में घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं अब इस भीषण गर्मी में घरों में लाइट ना आने की भी समस्या बनी हुई है. जिससे लोग बाहर निकलकर खुली हवा का अनंद ले रहे हैं.
बढ़ते तापमान के चलते हरिद्वार में जहां सड़कों पर सन्नाटा छा जाता है. वहीं इन दिनों सूर्य के प्रकोप से बचने के लिए लोग गंगा का भी सहारा ले रहे हैं. गर्मी से बचने के लिए लोग भरी दोपहर में गंगा में अठखेलियां करते देखे जा रहे हैं. हरिद्वार में गर्मी से राहत पाने के लिए लोग गंगा में स्नान करते नजर आ रहे हैं. हालांकि वर्तमान समय मे उत्तराखंड में लॉकडाउन किया गया है. साथ ही ऑरेंज जोन के चलते यहां कुछ छूट दी गई है. जिसका लोग बखूबी फायदा उठा रहे हैं.