लक्सर:हरिद्वार के लक्सर इलाके में एक बड़ी घटना होते-होते बच गई. यहां अचानक ट्रेन के नीचे एक बाइक आ गई. जिससे बाइक में आग लग गई. ट्रेन ड्राइवर ने तुरंत प्रभाव से इमरजेंसी ब्रेक लगाये. जिससे बड़ी घटना होते-होते बची. इस घटना से मौके पर अफरा-तफरा मच गई.
मिली जानकारी के अनुसार, लक्सर रेलवे स्टेशन के फ्लाईओवर के नीचे एक युवक लाइनों से बाइक पार कर रहा था. तभी सामने से सहारनपुर-लखनऊ पैसेंजर ट्रेन आ गई. वहीं, ट्रेन को अपनी ओर आता देख युवक घबरा गया. लाइन क्रॉस करते समय लाइनों के बीच युवक की बाइक फंस गई. जिसके बाद युवक बाइक छोड़कर वहां से भाग गया. उधर, ट्रेन के नीचे बाइक आते ही उसमें आग लग गई. आग लगते ही ट्रेन ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए.