हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में आत्महत्या के दो अलग-अलग मामले सामने आए है. हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में मंगलवार को इलाज के दो व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है. दोनों ने जहरीला पदार्थ खाया था.
मेडिकल चौकी प्रभारी मनवीर सिंह पुलिस ने बताया कि आन सिंह (50) निवासी रामड़ी गांव ने सोमवार शाम को अचानक घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई थी. परिजन आनन-फानन में उसे सुशीला तिवारी हॉस्पिटल लेकर आए, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.