हल्द्वानी: कोविड-19 टेस्टिंग के चलते अस्पतालों में प्रसूताओं की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है. बताया जा रहा है कि कोविड-19 टेस्टिंग के डर के वजह से प्रसूता अस्पताल नहीं पहुंच रही हैं. वहीं, घरों में ही उनका प्रसव कराया जा रहा है. हालांकि, ऐसे में जच्चा-बच्चा की जान को खतरा भी बना रहता है.
हल्द्वानी में इन दिनों कोरोना महामारी के डर से प्रसूता अस्पतालों मेंप्रसव नहीं करवा रही हैं. बल्कि घरों में ही अधिकांश प्रसव हो रहे हैं. दरअसल, महिलाओं को उनके डिलीवरी से पहले उनका कोविड-19 टेस्ट कराना अनिवार्य होने के बाद अस्पतालों में डिलीवरी की संख्या में गिरावट देखी जा रही है. प्रसूता के कई कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद से प्रसूता अब अस्पताल जाने से कतरा रही हैं. यहां तक कि किसी महिला के पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग उसके पूरे परिवार को क्वारंटाइन कर दे रहा है.