उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

डेंगू पर सियासत, इंदिरा हृदयेश को कुछ इस अंदाज में अजय भट्ट ने दिया जवाब

प्रदेश में डेंगू पर सियासत होने लगी है. डेंगू को लेकर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश जहां धरने पर बैठने की बात कह रही हैं तो वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं.

डेंगू को लेकर हो रही सियासत.

By

Published : Sep 22, 2019, 10:11 PM IST

हल्द्वानी:प्रदेश में डेंगू महामारी का रूप ले चुका है. जिस कारण पूरा उत्तराखंड बेहाल है. वहीं, अब डेंगू पर प्रदेश में सियासत भी शुरू हो गई है. डेंगू को लेकर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश 30 सितंबर को देहरादून में उपवास पर बैठने की बात कह रही हैं तो वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट इंदिरा हृदयेश को नसीहत देते नजर आ रहे हैं.

डेंगू को लेकर हो रही सियासत.

बता दें कि हल्द्वानी में डेंगू से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश देहरादून में सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरने पर बैठकर उपवास रखने की बात कह रही हैं. इस दौरान इंदिरा हृदयेश ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 30 सितंबर तक प्रदेश में डेंगू के हालात ठीक नहीं हुए तो वह सरकार के खिलाफ कांग्रेसी नेताओं के साथ देहरादून में उपवास पर बैठेंगी.

पढ़ें:डेंगू के बाद अब स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक, अलर्ट पर महकमा

इंदिरा हृदयेश ने कहा कि आम जनता की आवाज उठाना उनका दायित्व है, इसलिए वह उपवास करने जा रही हैं. साथ ही सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य के अंदर स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है. अस्पतालों में डॉक्टर से लेकर दवाइयों की कमी है. स्वास्थ्य व्यवस्था को सही करने में सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है.

वहीं, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के उपवास करने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने चुटकी लेते हुए कहा कि उनकी काफी उम्र हो गई है. उनको कम समय के लिए उपवास करना चाहिए, नहीं तो उनका ब्लड प्रेशर बढ़ जाएगा. अजय भट्ट ने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि कांग्रेस के समय प्रदेश में हर अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी थी जिनको हमारी सरकार ने पूरा किया है. जिला स्तर पर आईसीयू खोलने से लेकर दवाई उपलब्ध कराई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details